गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी-प्रखण्ड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के अध्यक्षता में स्टीरिंग व मोनिटरिंग कमिटि की बैठक आयोजित किए गए।इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए। प्रखण्ड के पांच स्कूलों राजकीय मध्य विद्यालय राणाडीह, मध्य विद्यालय हरिहरपुर,मध्य विद्यालय लमारी कला,उत्क्रमित मध्य विद्यालय अधौरा व उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतरिया में किचेन गार्डन विकसित करने को लेकर प्रत्येक विद्यालय में पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। प्रति विद्यालय 5 हजार भेजा गया है।उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुटहेरिया के खराब व जर्जर भवन को बच्चों के हित में विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक कर ध्वस्त करने का निर्णय ले सकती है। बीडीओ राकेश सहाय ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एसएमसी जल्द बैठक कर विद्यालय के जर्जर भवन को ध्वस्त करने का काम करे।बैठक में यह भी प्रस्ताव लाया गया कि प्रखण्ड के 90 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के लिए बच्चों की औसत उपस्थिति के अनुसार 3756838 रुपया प्राप्त हुआ है जो पीएफएमएस के माध्यम से अपलोड कर दिया गया है।साथ हीं सभी विद्यालयों में रागी लड्डू 12 दिनों के लिए 558706 प्राप्त हुआ है जिसे भी अपलोड कर दिया गया है।बैठक में बीईईओ रम्भा चौबे,एसएमसी अध्यक्ष पंकज कुमार,संजय पासवान ,संयोजिका रेणु देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।
