महराजगंज:-ठूठीबारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत निचलौल रोड पर भरवलिया ढाला के पास बुधवार को तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पल्सर और हीरो बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में निचलौल निवासी नवल गुप्ता (25 वर्ष) पुत्र राजकिशोर, जो हीरो बाइक पर सवार थे, तथा लक्ष्मीपुर खुर्द निवासी शहनाज (23 वर्ष) पत्नी रमजान अली, पल्सर बाइक सवार, घायल हो गईं।
हादसे की सूचना मिलते ही ठूठीबारी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। उप निरीक्षक रमेश पुरी के नेतृत्व में कांस्टेबल बलवंत यादव एवं अवधेश यादव ने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस को बुलवाया और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त दोनों बाइकों को हटवाकर सड़क पर बाधित यातायात को सुचारू कराया। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए निचलौल रोड पर आवागमन प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने समय रहते नियंत्रित कर लिया।
फिलहाल दोनों घायलों का उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.
