महराजगंज :-जनपद के अमरूतिया बाजार में आयोजित श्री श्री विष्णु महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस ऐतिहासिक एवं श्रद्धा से ओतप्रोत यात्रा में 501 कलशों के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और जयघोष के बीच निकली इस कलश शुभ यात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण में सराबोर कर दिया।
कलश यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर निर्धारित मार्गों से होते हुए पवित्र सरोवर/नदी तट तक पहुंची, जहां विधि-विधान से जल भरकर श्रद्धालु पुनः यज्ञ स्थल लौटे। यात्रा में शामिल महिलाएं पारंपरिक परिधान में सिर पर कलश धारण कर चल रही थीं, वहीं पुरुष श्रद्धालु “हरि बोल”, “जय विष्णु भगवान” के उद्घोष से वातावरण को गुंजायमान कर रहे थे।
कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। पूरा अमरूतिया बाजार भगवा झंडों, झालरों और धार्मिक सजावट से सजा नजर आया। यज्ञ आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ के दौरान प्रवचन, कथा-वाचन और धार्मिक अनुष्ठान होंगे, जिनमें दूर-दराज से संत-महात्मा एवं श्रद्धालु शामिल होंगे।
श्रद्धालुओं का मानना है कि श्री विष्णु महायज्ञ से क्षेत्र में सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण का संचार होगा। कलश यात्रा के साथ ही महायज्ञ का शुभारंभ भक्ति, उत्साह और श्रद्धा के बीच विधिवत रूप से हुआ।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह
