ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने सड़क पर उतरे विधायक—आधा दर्जन गांवों में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का लिया जायजा.



महाराजगंज:-8 दिसंबर सदर विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में सोमवार को मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर अभियान की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बूथों पर तैनात बीएलओ एवं स्थानीय ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर मतदाता सूची से जुड़े कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।

विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती निष्पक्ष, त्रुटिरहित एवं संपूर्ण मतदाता सूची पर निर्भर करती है, इसलिए हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार चल रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने तथा त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों के संशोधन का कार्य तेजी और पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है।

उन्होंने मौके पर मौजूद बीएलओ को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और घर-घर जाकर सत्यापन की प्रक्रिया को पूरी गंभीरता से संपन्न किया जाए। विधायक ने विशेष रूप से युवाओं से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं, ताकि वे आगामी चुनावों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकें।

विधायक ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कोई औपचारिक कार्य नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक ढांचे को सशक्त बनाने की मूल आधारशिला है। उन्होंने आमजन से भी इस अभियान में सहयोग करने, पड़ोसियों और परिजनों को नामांकन एवं सत्यापन के लिए प्रेरित करने की अपील की।

इस अवसर पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विजय गौड़, मंडल महामंत्री श्याम मोहन चौधरी, घरभरन मौर्य, प्रमोद मौर्य, अनिल पटेल, वीरेंद्र लोहिया, राकेश अग्रहरी, बागे साहनी, ग्राम प्रधान कन्हैया साहनी, हरिश्चंद साहनी, नरेंद्र शाही, काजू शाही सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

      प्रभारी महराजगंज 

         कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post