मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 08/12/2025 को बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों को स्थानांतरण किया गया। इसी क्रम में औरंगाबाद जिले के जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को बेगुसराय जिला के जिला पदाधिकारी बनाया गया।अरवल जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा को औरंगाबाद जिला पदाधिकारी बनायी गई।नये जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा 2017 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा पदाधिकारी है। जैसे ही जनता को पता चला कि हमारे जिला पदाधिकारी के तबादले हो गया है और नये जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा 2017 बैच के प्रशासनिक पदाधिकारी है तो जनता में खुशी का माहौल बना हुआ है। जिन जिन व्यक्तियों को पता चल रहा है तो अपने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ पोस्ट कर शुभकामनाएं देने के लिए होड़ मचा हुआ है। और एक नये उम्मीद के साथ आशान्वित हैं कि नयी बैच के प्रशासनिक अधिकारी नयी ऊर्जा के साथ जनता के कार्य किया जाएगा।
