ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बस्ती में ओवरलोड 7 ट्रक सीजः- कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई।

 




थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।



ATH NEWS 11 GROUP *लालगंज*- बस्ती में सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने और यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए नगर पुलिस ने बुधवार देर रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनंदन के निर्देश पर की गई।


अपर पुलिस अधीक्षक श्री श्यामकांत की निगरानी और क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री संजय सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष विश्व मोहन राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हाईवे और प्रमुख मार्गों पर गहन चेकिंग की।


अभियान के दौरान अनियंत्रित और ओवरलोड गन्ना लदे ट्रकों की जांच की गई। चेकिंग के दौरान कुल 7 ओवरलोड ट्रक जब्त किए गए। इसकी सूचना तत्काल आरटीओ बस्ती को दी गई।


सूचना मिलने पर आरटीओ टीम मौके पर पहुंची और सभी वाहनों की विस्तृत जांच की। नियम उल्लंघन पाए जाने पर भारी जुर्माना लगाते हुए कई वाहनों पर जब्ती की विधिक कार्रवाई शुरू की गई।

चेकिंग टीम में थानाध्यक्ष विश्व मोहन राय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कन्हैयालाल मौर्य, उपनिरीक्षक अवधेश शर्मा, हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव, कांस्टेबल बलराम विश्वकर्मा और कांस्टेबल अजय कुमार शामिल थे।


पुलिस ने बताया कि सड़क सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले ओवरलोड और अनियंत्रित वाहनों के खिलाफ आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post