थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :-अंबेडकर नगर, 04 दिसंबर 2025 — अंबेडकर नगर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है। पांच बच्चों की मां मुन्नी देवी ने अपने पति की मौजूदगी में बेटे की उम्र के युवक से शादी कर ली। पति ने भावुक होकर कहा कि जब पत्नी साथ नहीं रहना चाहती तो वह उसे रोकने की कोशिश नहीं करेगा।
मामला जहांगीरगंज क्षेत्र के हुसेनपुर खुर्द गांव का है। गांव की मुन्नी देवी की मुलाकात निखिल नामक युवक से हुई थी, जो देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र में फेरी लगाकर कबाड़ खरीदने का काम करता था। काम के सिलसिले में निखिल का आना-जाना लगा रहता था, इसी दौरान दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और मुलाकातों ने रिश्ते को नजदीकियों में बदल दिया।
धीरे-धीरे मामला प्रेम संबंध तक पहुंच गया। दोनों ने सामाजिक परंपराओं और विरोध की परवाह किए बिना साथ रहने का निर्णय ले लिया। जब रिश्तेदारों और परिवार को इस प्रेम कहानी की जानकारी हुई तो विरोध का माहौल बन गया, लेकिन मुन्नी देवी अपने फैसले पर अडिग रहीं। उन्होंने साफ कह दिया कि वह निखिल के साथ ही जीवन बिताएंगी।
अंततः दोनों ने आलापुर थाना क्षेत्र के एक हनुमान मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह कर लिया। शादी के समय मुन्नी देवी के पति भी मौजूद रहे और उन्होंने बिना विरोध के कहा कि यदि पत्नी खुश है और साथ नहीं रहना चाहती तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
मुन्नी देवी के पांच बच्चे हैं और इस अनोखी शादी ने आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना दिया है।
