ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

स्टॉक यार्ड का परमिशन लेकर अवैध तरीके से बालू का किया जा रहा है भंडारण ।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।




एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राणाडीह में सोहगाड़ा सिवाना के समीप   बालू स्टॉक यार्ड का बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने बुधवार को निरीक्षण किया। यह बालू स्टॉक यार्ड एम/एस गुप्ता ट्रेडर्स, प्रोपराइटर अजय गुप्ता के नाम से है। वहीं स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बालू स्टॉक यार्ड  सोमवार से चालू किया गया है।और सोमवार की रात में यह बालू गिरा है उसके बाद मंगलवार व बुधवार को नहीं गिरा है। वहीं अन्य बुद्धिजीवी ग्रामीणों ने कहा कि बालू स्टॉक यार्ड का परमिशन लेकर अवैध तरीके से रात्रि में नदी से बालू उठाकर स्टॉक किया जा रहा है। जबकि सरकारी बालू घाट से करना चाहिए। इधर बालू स्टॉक निरीक्षण के संबंध में पूछे जाने पर अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय ने बताया कि स्टॉक यार्ड से संबंध में जिला खनन पदाधिकारी से बात किया तो उन्होंने बताया कि स्टॉक यार्ड के लिए गुप्ता ट्रेडर्स के नाम से लाइसेंस दिया गया है। साथ ही श्री सहाय ने बताया कि अगर अवैध तरीके से बालू लाकर डंपिंग कर रहा है तो कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को कहा गया है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर जिला खनन पदाधिकारी राजेन्द्र उरांव ने बताया कि लाइसेंस दिया गया है, लेकिन सरकारी घाट से ही बालू लाकर स्टॉक करना है। और बेचना है अगर अवैध तरीके से स्टॉक किया जा रहा है तो जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post