ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नासरीगंज मे करोड़ों का बस स्टैंड बना प्रदर्शनी, 9 साल बाद भी सड़क पर खड़ी हो रही बसें.





रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट,,


नासरीगंज/रोहतास:-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 दिसंबर 2016 को नासरीगंज बस पड़ाव का उद्घाटन किया, लेकिन 9 साल बाद भी बसों का प्रवेश नहीं।

करीब 1.60 करोड़ रुपये की लागत से बना बस स्टैंड आज भी उपयोग से बाहर।

बसें अब भी सड़क किनारे खड़ी होती हैं, जिससे जाम और हादसों का खतरा बना रहता है।

बस स्टैंड में शौचालय, पेयजल, बिजली सहित सभी सुविधाएं मौजूद, फिर भी बेकार पड़ा।

बस चालकों का तर्क: मुख्य गेट की ऊंचाई कम, बस अंदर ले जाने में समय की बर्बादी।

प्रशासन के निर्देश के बावजूद सड़क किनारे बस लगाना जारी।

उपयोग न होने से बस स्टैंड में असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान नासरीगंज का बस पड़ाव विकास का प्रतीक बनने के बजाय शोपीस बनकर रह गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 दिसंबर 2016 को नासरीगंज बस पड़ाव का उद्घाटन किया, लेकिन 9 साल बाद भी बसों का प्रवेश नहीं।

करीब 1.60 करोड़ रुपये की लागत से बना बस स्टैंड आज भी उपयोग के से बाहर.

Post a Comment

Previous Post Next Post