गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड के विभिन्न स्कूलों में गुरुवार को 24 नवनियुक्त सहायक आचार्य योगदान किए।जिसमें 1 से 5 श्रेणी में 16 व 6 से 8 श्रेणी के सामाजिक विज्ञान कोटि से 7 तथा भाषा कोटि से 1 शिक्षक योगदान किए।1से 5 श्रेणी में प्रावि भंडरिया में राम किशुन राम,प्रावि मंडरा निष्फ में संजय कुमार पाण्डेय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोखापी में वरुण कुमार शर्मा,प्रावि महविया में मनोज कुमार चौबे,प्रावि शिवरी में जयप्रकाश, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बत्तो खुर्द में दुर्गेश कुमार सिंह,प्रावि बहेरवा में सतीश चंद्र मेहता,कन्या मध्य विद्यालय कांडी में अवधेश मेहता,प्रावि नैनाबार में संतोष कुमार पाल, मध्य विद्यालय डुमरसोता में राजीव रंजन,मध्य विद्यालय सोहगड़ा में मनोज कुमार ठाकुर , मध्य विद्यालय पतरिया में मुनेश्वर राम,प्रावि पतीला में अरुण कुमार,प्रावि बेलहथ में नित्यानंद कुमार,मध्य विद्यालय घोड़दाग में राम प्रताप मेहता व मध्य विद्यालय सड़की में दिलीप कुमार ने अपना योगदान समर्पित किए।इसी तरह 6 से 8 श्रेणी के सामाजिक विज्ञान कोटि में 7 सहायक आचार्य ने आज योगदान दिए है जिसमें मध्य विद्यालय शिवपुर में राकेश कुमार चौबे,मध्य विद्यालय घटहुआँ कला में धनंजय कुमार गुप्ता,मध्य विद्यालय मोखापी में अरुण कुमार पाण्डेय,मध्य विद्यालय गोसांग में प्रवीण कुमार दुबे,कन्या मध्य विद्यालय कांडी में नागेन्द्र पाल,मध्य विद्यालय ब त्तो खुर्द में नवनीत कुमार द्विवेदी,मध्य विद्यालय पतरिया में अवधेश कुमार पाल ने विद्यालय में योगदान दिया।जबकि भाषा कोटि में मध्य विद्यालय मझिगांवा में सुरेन्द्र कुमार सिंह ने अपना योगदान समर्पित किए।योगदान देने वाले शिक्षकों को विद्यालय में पूर्व के शिक्षकों द्वारा फूलमाला के साथ स्वागत किया गया।
