ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मुखिया पंचायत समिति सदस्य अपने अपने बीएलओ से मिलकर के मैपिंग हेतु वंचित रह गए मतदाओ को यथाशीघ्र मैपिंग कराये-बीडीओ.

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

 



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि कांडी प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची के होनेवाले विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआइआर) के तहत वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची की मैपिंग का कार्य चालू है प्रखंड क्षेत्र में अंतिम एसआइआर वर्ष 2003 में हुआ था, जिसमें तैयार अंतिम मतदाता सूची पहले ही सार्वजनिक की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कांडी  के  कुल 89  मतदान केंद्रों में से नौ मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां के बीएलओ ने अभी 60% मतदाताओं का मैपिंग नहीं किया है।उन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और संबंधित बीएलओ से  मुलाकात कर उनकी परेशानियों को जानने की कोशिश की। उन्हें इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और यह कहा गया कि यथाशीघ्र वे 90% मैपिंग का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे विगत एसआइआर की मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढने में सहयोग करें। और बीडीओ ने कहा है कि सभी जनप्रतिनिधि मुखिया पंचायत समिति सदस्य अपने-अपने बीएलओ से मिलकर के मैपिंग हेतु वंचित रह गए मतदाताओं को यथाशीघ्र मैपिंग करने का कार्य करेंगे। इस संबंध में  सभी जनप्रतिनिधियों को अलग से पत्र निर्गत किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post