ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ATH NEWS 11:- पांच फीट के रास्ते ने ली जान, कुल्हाड़ी से युवक की निर्मम हत्या, आरोपी फरार..





महराजगंज:-जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैसा में रविवार देर शाम एक मामूली से रास्ते का विवाद खौफनाक वारदात में तब्दील हो गया। करीब पांच फीट जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में विनोद तिवारी की कुल्हाड़ी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई, जबकि आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विनोद तिवारी और बैजनाथ वर्मा के बीच लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा था। दोनों के घरों के बीच स्थित लगभग पांच फीट चौड़े रास्ते को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन भी है। इसके बावजूद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था और आए दिन दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होती रहती थी।

रविवार की शाम भी इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने गुस्से में आकर विनोद तिवारी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में विनोद गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गए।

परिजन तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएचसी परतावल के डॉक्टरों के अनुसार, अस्पताल लाए जाने से पहले ही विनोद तिवारी की मृत्यु हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। एहतियातन तीन थानों की पुलिस फोर्स के साथ एडिशनल एसपी सिद्धार्थ मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एडिशनल एसपी सिद्धार्थ ने बताया कि गांव में फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।पांच फीट जमीन के विवाद ने एक परिवार का सहारा छीन लिया, वहीं गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। यह घटना एक बार फिर बताती है कि छोटे-छोटे विवाद जब कानून और संवाद की जगह हिंसा का रूप ले लेते हैं, तो उनका अंजाम कितना भयावह हो सकता है।

       प्रभारी महराजगंज 

        कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post