महराजगंज :-जनपद के नाथनगर क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किशोरी का शव गांव के पास बहलोल के पेड़ से संदिग्ध हालात में लटका मिला। मृतका की पहचान 16 वर्षीय सुमित्रा पुत्री राधेश्याम के रूप में हुई है। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में भय, तनाव और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, सुमित्रा शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे से लापता थी। परिजनों ने उसकी तलाश में पूरी रात गांव और आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रविवार तड़के करीब पांच बजे जब उसकी मां फूलमती गांव के पास रास्ते से गुजर रही थीं, तभी उनकी नजर पेड़ से लटकते एक शव पर पड़ी। पास जाकर देखा तो वह उनकी ही बेटी सुमित्रा निकली। यह मंजर देख मां बेसुध होकर गिर पड़ीं। उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए।
घटना की सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत होने पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने पेड़, दुपट्टा, कपड़े, मिट्टी के नमूने सहित आसपास के इलाके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। जांच के दौरान मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिसे सील कर साइबर सेल को भेज दिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि कॉल डिटेल, चैट और लोकेशन डेटा इस रहस्यमयी मौत की परतें खोलने में अहम भूमिका निभाएंगे।
पुलिस ने मौके पर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला आत्महत्या का है, हत्या का अथवा किसी अन्य कारण से मौत हुई है।
इस संबंध में चौक थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस आत्महत्या, हत्या, अपहरण, छेड़छाड़ अथवा किसी दबाव जैसे सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर गहन जांच कर रही है।
घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और वे निष्पक्ष जांच व शीघ्र खुलासे की मांग कर रहे हैं। किशोरी की इस संदिग्ध मौत ने न केवल क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बल्कि सामाजिक हालात पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.
