ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ATH NEWS 11-सीजीएल परीक्षा में उत्तीर्ण सुप्रिया सोनी को माल्यार्पण संग अंग वस्त्र दे किया गया सम्मानित।



 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।





एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी के प्रांगण में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी अशफाक आलम, प्रधानाध्यापक निरंजन साहू, जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, बीडीसी प्रतिनिधि अनूप पासवान, सहित  अन्य कई शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं उपस्थित थे।सीजीएल परीक्षा में उत्तीर्ण सुप्रिया सोनी को माल्यार्पण करते हुए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक निरंजन साहू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतरिया पंचायत के शिवरी गांव की रहने वाली सुप्रिया सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम, माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उनकी उपलब्धि से विद्यालय परिवार एवं पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है।


इस दौरान शिक्षक एस एन पाठक ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में शिवरी गांव की सुप्रिया सोनी ने सफलता का परचम लहराया है। बिना किसी ट्यूशन के अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद पर चयन प्राप्त किया।


उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रिया की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी में भव्य सम्मान समारोह आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक निरंजन साहू एवं थाना प्रभारी अशफाक आलम ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। शिक्षकों ने उन्हें मीठा खिलाकर उनकी सफलता का जश्न मनाया।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक निरंजन साहू,थाना प्रभारी अशफाक आलम, जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार,बीडीसी प्रतिनिधि अनूप पासवान, शिक्षक एसएन पाठक, साकेत सोनी, प्रबंधन समिति अध्यक्ष पंकज गुप्ता,सहित कई शिक्षक शिक्षिकाए एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post