ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में वितरण सह प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन।

गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।





एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी-प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ सह एमओ राकेश सहाय के अध्यक्षता में प्रखंड के सभी 73 जनवितरण प्रणाली के साथ एक बैठक किया गया।उस बैठक में ई पौस मशीन वितरण सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रांची से आएं प्रशिक्षक कुलदीप मंडल द्वारा सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को नया ई पौष मशीन फोर जी को चलाने, रखरखाव तथा अन्य तकनीकी जानकारी दी गई। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सभी डीलरों को पुराने टू जी ई पौष मशीन के बदले नया फोर जी ई पौष मशीन उपलब्ध कराया गया है, जिससे कि नेटवर्क की समस्या से निजात मिल सके तथा राशन वितरण का कार्य तेजी से हो सके । इस अवसर पर बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि सभी डीलर आज नया फोर जी ई पौष मशीन प्राप्त कर इसी मशीन से राशन वितरण का कार्य करें। अब यह शिकायत नहीं मिलनी नहीं चाहिए कि नेटवर्क की समस्या है ।



इस अवसर पर प्रभारी सहायक गोदाम प्रभारी शाहीद अंसारी, डीलर संघ के जिला अध्यक्ष कामेश्वर दुबे, प्रखंड अध्यक्ष ब्रजमोहन मिश्रा , प्रबोध सिंह,हरिनाथ चन्दवंशी, रविनाथ प्रसाद, ब्रज मोहन दुबे सहित सभी डीलर उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post