ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बक्सर में दो पक्षों की भिड़ंत के बीच एसिड अटैक, चार युवक झुलसे.

 



 अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


बक्सर। नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में मंगलवार दोपहर दो पक्षों के बीच विवाद अचानक हिंसक रूप ले बैठा। हाथापाई के दौरान किसी ने एसिड फेंक दिया, जिसकी चपेट में चार युवक आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

मुखबिरी के शक ने बढ़ाई तनाव की आग जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन में सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले सतीश वर्मा की दुकान के पास पुलिस ने सोमवार को छापेमारी की थी। आरोप है कि मौके से फरार हुए आपराधिक तत्वों को दुकानदार पर पुलिस की मुखबिरी का संदेह हुआ। इसी रंजिश में वे मंगलवार सुबह दुकान पर पहुंचकर दुर्व्यवहार करने लगे। दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। इसी का बदला लेने दोपहर में आरोपित फिर से दुकान पर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान अचानक किसी ने एसिड फेंका, जिससे आसपास खड़े चार युवक गंभीर रूप से झुलस गए। घायल युवकों की पहचान बिट्टू रजक,माही वर्मा (दुकानदार परिवार सदस्य)आदित्य सिंह, राज चौहान चारों को चेहरे और शरीर पर गंभीर जलन हुई है। एसिड किसने फेंका, इसको लेकर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में पुराना विवाद था, जो आज गंभीर रूप ले गया। एसिड फेंकने वाले की पहचान की जा रही है और प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुए इस एसिड अटैक से स्थानीय लोग दहशत में हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आरोपितों की तलाश तेज कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post