ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गीता की शादी...... तैयारी पूरी ।

  गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

 


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी -प्रखण्ड के ढबरिया गांव की एक गरीब की बेटी गीता कुमारी पिता फगुनी रजवार की शादी 4 दिसम्बर को मझिआंव स्थित मंदिर से होगी।जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।कांडी पंचायत की मुखिया विजय राम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरुवार को शादी की सभी सामान खरीदकर गीता कुमारी के पिता फगुनी रजवार के घर  ढबरिया जाकर दिया गया।पंचायत कांडी के सभी  पंचायत वासियों के सहयोग से व  बिश्रामपुर विधानसभा के माननीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह तथा कांडी पंचायत मुखिया विजय राम एवम् बृंदा वन आचार्य कुंज बिहारी शुक्ला के सौजन्य से 11000 नगद तथा शादी का सारा सामान असहाय गरीब फगुनी रजवार की लड़की गीता कुमारी के शादी में दिया गया। कांडी पंचायत वासियों के द्वारा चंदा इकठ्ठा कर कांडी पंचायत मुखिया  के द्वारा चंदा के राशि से पलंग,2 बड़ा बक्सा,बर्तन,कम्बल,तोशक,रजाई, 12साड़ी,सोनाटा घड़ी, लड़के का तिलक का कपड़ा, शादी का सारा समान खरीद कर घर जाकर दिया गया।  इसमें शादी के सारा सामान लेकर विधायक, मुखिया और उप मुखिया तथा कई अन्य लोग उनके घर पर पहुंचे और शादी का सभी सामान दिए। मौके पर हरिनाथ चंद्रवंशी,तबरेजआलम, डॉ अनिल प्रसाद, कांडी प्रखंड राजद अध्यक्ष जगदीश यादव, विनोद चंद्रवंशी, सतेन्द्र प्रसाद,बुलेटन, विनोद कुमार, बिनोद मेहता, दिनेश राम जिला परिषद प्रतिनिधि सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post