गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र में शीतलहरी दस्तक दे चुकी है कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन अभी तक जिले के सार्वजनिक स्थलों पर कही भी सरकार की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। ना कही भी कंबल वितरण किया गया है सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गरीब , दिव्यांग, वृद्ध, महिला कड़ाके की सर्दी पड़ रही ठंड से लोग ठिठुर रहे है लेकिन झारखंड सरकार व प्रशासन का इन ठिठुरते हुए असहाय पर कोई ध्यान नहीं है ।
भले ही गढ़वा एसडीओ संजय कुमार पांडेय सर के द्वारा जिला सामाजिक संगठन और कपड़ा व्यवसाई के सहयोग से सुदूरवर्ती गरीब इलाकों में गरम कपड़े पहनाने का प्रयास सराहनीय है इस पहल की हम सराहना करते हैं लेकिन ठंड से ठिठुरते को तन ढकने के लिए पर्याप्त नहीं है झारखंड की इस उदासीन सरकार में ठंड बीत जाएगा तब कंबल वितरण की कागज़ी खानापूर्ति किया जाता है। किसान का धान बिक जाएगा तब क्रय केंद्र खुलवाया जाएगा फसल जब खेतों बोआ जाएगा तब बीज की वितरण कर कागज़ी खानापूर्ति की जाएगी । इस सरकार में वर्षा जब कृषि सुखानी वाली कहानी चरितार्थ होती है हम जिले के उपयुक्त महोदय से आग्रह करते है की जिले के सभी गांव में सामूहिक स्थल ,हॉट, बाजार ,बस पड़ाव ,चौक ,चौराहा ,आदि स्थलों पर तत्काल अलाव की व्यवस्था कराई जाए ।और गरीब ,दिव्यांग ,असहाय, मजदूर के बीच कंबल वितरण कराईं जाएं ताकि ठंड में लोगों को राहत मिले।
निवेदक रामलाला दुबे भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य झारखंड।
