ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ATH NEWS 11 :-बस्ती पुलिस द्वारा ओवरलोडिंग वाहनों पर सभी सर्किल क्षेत्रों में की गई कड़ी कार्यवाही…

 




थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.



ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ : -उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में ओवरलोडिंग पर बस्ती पुलिस की सख्ती, सभी सर्किलों में चला अभियान.

जनपद बस्ती में ओवरलोडिंग और ओवर हाइट वाहनों पर रोक लगाने के लिए बस्ती पुलिस ने रविवार को व्यापक अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी सर्किलों में गन्ना लदे ट्रकों और ट्रैक्टर-ट्रालियों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गई। लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं और सड़क सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने ओवरलोडिंग पर विशेष निगरानी बढ़ा दी है।


कलवारी सर्किल में क्षेत्राधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में दुबौलिया थाना पुलिस ने राम-जानकी मार्ग पर अभियान चलाया। यहां ओवरलोडेड और ओवर हाइट गन्ना लदे वाहनों की जांच की गई और चालान काटे गए। पुलिस ने वाहन चालकों को हिदायत दी कि ओवरलोडिंग न केवल अवैध है बल्कि सड़क हादसों का प्रमुख कारण भी बनती है।


रूधौली सर्किल में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में बस्ती–बांसी मार्ग पर कार्रवाई की गई। इस दौरान कई ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रालियों को रोककर सीएमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने चेतावनी दी कि ओवरलोड गन्ना लाने वाले वाहनों पर अब लगातार निगरानी रखी जाएगी।


हरैया सर्कल में क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह के निर्देशन में पुलिस लगातार ओवरलोडिंग ट्रकों पर कार्यवाही कर रही है | इसी क्रम में आज ह्ररैया पुलिस ने नेशनल हाईवे पर अभियान चलाया। यहां भी ओवरलोड और ओवर हाइट गन्ना लदे वाहनों पर सख्ती बरती गई।


क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह ने स्पष्ट किया कि ओवरलोडिंग से सड़क की क्षमता प्रभावित होती है और इससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है, इसलिए पुलिस द्वारा लगातार ऐसे वाहनों पर कार्यवाही जारी रहेगी ।


सदर सर्किल में क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण के नेतृत्व में पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने हड़िया चौकी पर चेकिंग अभियान संचालित किया। यहां भी कई ट्रकों और ट्रैक्टर-ट्रालियों को रोककर नियमों का पालन सुनिश्चित कराया गया।


पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जनपद में ओवरलोडिंग रोकने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा। गन्ना सीजन के दौरान ओवरलोड वाहनों की संख्या बढ़ जाती है, जिसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस ने वाहन स्वामियों और चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post