थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.
ATH NEWS 11 GROUP कलवारी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकास खण्ड बहादुरपुर के कुसौरा बाजार स्थित झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इण्टर कॉलेज कलवारी परिसर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में रविवार दोपहर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकास खण्ड कुदरहा से 36 जोड़ा, बहादुरपुर से 38 जोड़ा, नगर पंचायत गायघाट से 03 व नगर पंचायत नगर से 04 जोड़ा कुल 81 जोड़ो का विवाह सनातन व बौद्ध धर्म की रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोचार व गाजे बाजे के साथ सम्पन्न हुआ। महादेवा विधायक दूधराम, ब्लाक प्रमुख बहादुरपुर राम नाथ, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, बीडीओ कुदरहा आलोक कुमार पंकज के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार दूबे ने संयुक्त रूप से नव दम्पत्तियों को उपहार के साथ आशीर्वाद दिया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक महादेवा दूधराम ने कहा कि पूर्व में गरीब तबके के लोग अपनी बेटियों की शादी करने के लिए कर्ज लेते थे। अपना खेत गिरवी रखते थे और कन्यादान करने के लिए कभी-कभी असमय काल के गाल में समा जाते थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना में यह व्यवस्था बनाया की गरीबों की बेटियों के शादी के लिए सरकार सारा खर्च स्वयं उठाएगी। शुरुआती दिनों में कुछ लोग सामूहिक विवाह में शर्मवश आने से कतराते थे। लेकिन धीरे-धीरे सामूहिक विवाह में लोगों की अच्छी तादाद देखी जा रही है जो सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के सफल होने का जीता जागता उदाहरण है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार दूबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब कन्याओं के लिए वरदान है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शासन से प्रत्येक जोड़े के विवाह पर 01 लाख रुपये व्यय करने की व्यवस्था की गई है। गृहस्थी की स्थापना के लिए 60000 रुपये कन्या के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी, 25000 रुपये की धनराशि का पायल, बिछुआ, साड़ी, गद्दा, पंखा रजाई कपड़ा, वर्तन सहित विभिन्न प्रकार के समान आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए और 15000 रुपये की धनराशि को आयोजन खर्च के रूप में शामिल किया गया है। सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के मूलमंत्र को सार्थक करते हुए प्रदेश सरकार बेटी के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक आर्थिक सहयोग की योजना संचालित कर रही है। कन्या सुमंगला योजना बड़ा उदाहरण है। इसके अलावा रोजगार के लिए भी कौशल विकास कार्यक्रम भी संचालित है। बैंक से मुद्रा योजना के तहत लोन भी दिलाया जाता है।
इस मौके पर मुख्य रूप से एडीओ समाज कल्याण बहादुरपुर सुरेन्द्र नाथ वर्मा, कुदरहा अखिलेश उपाध्याय, दिव्यांग जन से धर्मेन्द्र, पिछड़ा वर्ग से आदित्य मिश्रा, अशोक मिश्र के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
