ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

रातों-रात कब्जे का खेल! डी एम के आदेश की धज्जियां उड़ाकर ग्रामसभा की जमीन पर मिट्टी डाल दी—लेखपाल पर मिलीभगत के आरोप!

 




महराजगंज:- प्रशासनिक रोक के बावजूद सार्वजनिक ज़मीन पर अवैध कब्जे का प्रयास, रातों-रात मिट्टी डालकर शुरू हुई तैयारी.

महराजगंज सदर क्षेत्र में सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे का मामला एक बार फिर गर्मा गया है। ग्राम पंचायत सिरसिया व बैरिया की सीमा पर स्थित श्रीराम चौराहा के पास गाटा संख्या 706/98 (क, ख), जो राजस्व अभिलेखों में सामुदायिक भूमि व सार्वजनिक मार्ग के रूप में दर्ज है, पर फिर से कब्जे की नीयत से तेज़ी से गतिविधियां बढ़ी हैं।

जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में इस भूमि पर किसी भी प्रकार के निर्माण को सख्त रूप से रोक दिया गया था। तहसीलदार सदर ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य पर तत्काल प्रतिबंध लगाया था। इसके बावजूद, प्रशासनिक आदेश को दरकिनार करते हुए 4 दिसंबर 2025 की रात में बालिकरण पुत्र निर्मल द्वारा जेसीबी और ट्रैक्टर लगवाकर जमीन पर मिट्टी डलवा दी गई, जिससे अवैध निर्माण की तैयारी पूरी की जा सके।

ग्रामीणों का कहना है कि यह हरकत न केवल जिलाधिकारी महराजगंज के आदेश की खुली अवहेलना है, बल्कि सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा करने का गंभीर प्रयास भी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लेखपाल की शह पर यह सब संभव हुआ, जो पूरे प्रकरण में मिलीभगत करता नजर आ रहा है।

शिकायतकर्ता गौरी देवी, पत्नी जितन, ने जिलाधिकारी महराजगंज को प्रार्थना पत्र देकर तत्काल कठोर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह गैरकानूनी है और सार्वजनिक हित के खिलाफ है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध निर्माण में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए और ग्रामसभा की भूमि को कब्जाधारियों से तत्काल मुक्त कराया जाए।

स्थानीय लोगों का साफ कहना है कि यदि ऐसे मामलों पर कठोरता नहीं दिखाई गई, तो क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति और भी खराब होगी तथा सार्वजनिक मार्ग बाधित होकर आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

        प्रभारी महराजगंज 

        कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post