गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर क्षत्रिय गौरव एकता मंच के तत्वावधान में बुधवार को हरिहरपुर में मंच के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 21 दिसंबर को गढ़वा के टाउन हॉल में होने वाले भव्य क्षत्रिय सम्मेलन की तैयारी एवं रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच के सदस्य गांव–गांव जाकर क्षत्रिय परिवारों से संपर्क करेंगे तथा उन्हें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण पत्र देकर समारोह में शामिल होने का आग्रह करेंगे। सदस्यों ने कहा कि यह आयोजन समाज में एकता, सम्मान और संगठनात्मक मजबूती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
बैठक में अनुमंडल अध्यक्ष इंदल सिंह, चुनु सिंह, सूर्यदेव सिंह, राजकुमार सिंह सहित क्षेत्र के कई सक्रिय सदस्य मौजूद थे। मंच के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सम्मेलन को ऐतिहासिक और सफल बनाने का संकल्प लिया।
मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठजन, बुद्धिजीवी, युवा एवं समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल होंगे। समारोह में समाजिक उत्थान, शिक्षा, संगठन और परंपरागत मूल्यों पर विशेष चर्चा की जाएगी।
