थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP *लालगंज बस्ती* बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया ओवरब्रिज पुलिस चौकी के पास बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। गन्ना लदी एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर अचानक ई-रिक्शा पर पलट गया।
जिससे रिक्सा मे बैठे लोग दब गये मौके पर अफरा तफरी मच गई हादसे के समय ई-रिक्शा में बच्चे सहित यात्री चार सवार थे।बच्चा और एक महिला नीचे उतरे थे..स्थानीय पुलिस व राहगीरों की मदद से घायलों को काफी प्रयास के बाद बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो मृत्यु घोषित कर दिया मृतक में पति पत्नी में भगवानदीन और सोना देवी, निवासी आंबेडकर नगर की मौत हो गई।
ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। जेसीबी और राहगीरों की सहायता से सड़क पर फैले गन्ने को हटाया गया। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
