ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

टंडवा थाना परिसर में श्रद्धा-सुमन के साथ मनाया गया शहीद दिवस.





मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।




औरंगाबाद। आज दिनांक 03/12/2025 नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना परिसर में बुधवार को शहीद दिवस सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहीद पुलिस अवर निरीक्षक (पु. अ. नी.) अजय कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत टंडवा थानाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, एसआई निधी कुमारी,एएसआई रघुनंदन अभिषेक,एएसआई रुपेश कुमार सिंह, एएसआई राजीव कुमार,चन्द्नी कुमारी,भाजपा महिला नेत्री उपाध्यक्ष आभा देवी सहित पुलिस पदाधिकारियों और जवानों द्वारा शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। उपस्थित सभी अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद अजय कुमार के अमर बलिदान को याद किया। थानाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने कहा कि शहीद अजय कुमार ने कर्तव्यपालन के दौरान जिस साहस और निष्ठा का परिचय दिया, वह पूरे पुलिस विभाग और समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान करना सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का संकल्प है। पुलिसकर्मियों ने शहीद के जीवन, उनकी सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा को याद करते हुए कहा कि शहीदों की शहादत को सदैव याद रखा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मौजूद जवानों ने देश और समाज की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प भी दोहराया। 


शहीद दिवस के इस मौके पर थाना परिसर का माहौल भावनात्मक बन गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति,जनप्रतिनिधि,स्थानीय नागरिक और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम न सिर्फ शहीद अजय कुमार के अदम्य साहस को याद करने का अवसर रहा, बल्कि पुलिसकर्मियों में अपने कर्तव्य के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार भी करता रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post