महराजगंज:-निचलौल थाना क्षेत्र के निचलौल–सिंदुरिया मार्ग पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस दमकी गांव के सामने अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। हादसे में बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। स्थिति बिगड़ते ही चालक मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस निचलौल से करीब 15 यात्रियों को लेकर महराजगंज डिपो की ओर जा रही थी। शहर से मात्र दो किलोमीटर आगे दमकी गांव के निकट बस अचानक डगमगाई और नियंत्रण खोते हुए गहरे गड्ढे में धंस गई। तेज आवाज के साथ हुई घटना से बस में चीख-पुकार मच गई।
राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर खिड़कियों के जरिए यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में घायल सभी यात्री हल्की चोटों से घायल थे, जिन्होंने पास के निजी क्लीनिक में इलाज कराने के बाद घर लौटने की जानकारी दी।
गनीमत रही कि बस पानी से भरे गहरे गड्ढे में नहीं पलटी, वरना नुकसान और बड़ा हो सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बस को गड्ढे से बाहर निकलवाया। उन्होंने बताया कि चालक के फरार होने की जांच की जा रही है और घटना के कारणों की पड़ताल जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे बने गहरे गड्ढों और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं। लोग सड़क की मरम्मत और निगरानी की मांग भी कर रहे हैं।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह
