सासाराम रोहतास :-दरीगांव थाना क्षेत्र के कोटा गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली टाटा नमक तैयार करने के मामले का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार, गांव में अलग-अलग कंपनियों के पैकेट बंद नमक को मिलाकर ब्रांडेड टाटा नमक के नाम पर तैयार किया जा रहा था। इस अवैध गतिविधि की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने छापेमारी कर मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है और उससे इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों व सप्लाई चैन से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है। प्राथमिक जांच में यह भी आशंका जताई गई है कि बाजार में बड़े पैमाने पर नकली टाटा नमक की सप्लाई की जा रही थी।
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही पूरे रैकेट का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
