सासाराम रोहतास:- अमरा तालाब के पास मंगलवार शाम हथियारबंद अपराधियों ने अचानक ताबड़तोड़ गोलीबारी कर इलाके में दहशत फैला दी। फायरिंग के दौरान मौके से जान बचाकर भाग रहे एक युवक को गोली पीठ में लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान वीर कुमार, पिता बजरंगी नट, निवासी अमरी टोला के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत सदर अस्पताल सासाराम लाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम उसका उपचार कर रही है।
फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। चिकित्सक प्रवीण कुमार ने बताया कि “मरीज को बुलेट इंजरी हैं। हालत चिंताजनक है, उपचार जारी है और उसे लगातार मॉनिटर किया जा रहा है।”
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
