सासाराम रोहतास:- शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव में आयोजित एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बक्सर जिले के निवासी नंदन कुमार सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह अपने मामा के घर आयोजित शादी में शामिल होने आया था।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हर्ष फायरिंग में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है और इसके लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा मामले की आगे की जांच जारी है।
