ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बिक्रमगंज में आम नागरिकों की सुरक्षा को ले आजकल अभाव नजर आ रहा है , छीनौती की घटनाएं..?

 



रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।



बिक्रमगंज/रोहतास:-बिक्रमगंज शहर के आरा रोड  एक साइकिल सवार व्यक्ति से 65 हजार रुपये लूट लिए गए।

भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे अमाथु निवासी रामा शंकर सिंह को बाइक सवार दो युवकों ने निशाना बनाया और उनका रुपयों से भरा झोला छीनकर फरार हो गए।


रामा शंकर सिंह ने बताया कि वे मध्यप्रदेश में एक निजी कंपनी में काम करते हैं और अपनी बेटी की शादी तय करने गांव आए थे। 5 दिसंबर को उनकी बेटी की सगाई होनी थी, जिसके लिए बाइक खरीदने हेतु उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक से 65 हजार रुपये निकाले थे।


बैंक से पैसे निकालने के बाद रामा शंकर सिंह साइकिल से घर लौट रहे थे। आरा रोड स्थित एक किराना दुकान के पास उन्होंने अपनी साइकिल खड़ी की ,जैसे ही वे दुकान की ओर बढ़े, बाइक सवार दो युवक आए और झोला छीनकर भाग निकले।


रामा शंकर सिंह ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। पीड़ित ने तत्काल डायल 112 पर कॉल किया, लेकिन घंटों तक कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई।


थाना प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि पुलिस को पैसे छीनने की सूचना मिली है। इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post