गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी -प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी राकेश सहाय ने कांडी के सत्यम स्वंय सहायता समूह जन वितरण प्रणाली विक्रेता लाइसेंस सख्या 44/2018 को पत्र जारी करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।एमओ ने पत्र में कहा है कि आपके द्वारा कांडी की रहने वाली राजमुनि देवी पति भीखम साह को जून महीने से नवम्बर 2025 तक राशन नही दिया गया है।कार्डधारी राजमुनि देवी ने एमओ को आवेदन देकर राशन दिलाने की गुहार लगायी थी।उसने कहा है कि जब मैं राशन लेने जाती हूँ तो डीलर द्वारा डांट कर भगा दिया जाता है।एमओ ने पत्र में कहा है कि यह आपके मनमानेपन ,स्वेच्छाचारिता तथा कार्य में लापरवाही दिखाता है।आपका यह कार्य खाद सुरक्षा अधिनियम के विरुद्ध है।दो दिनों के अंदर कार्यालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें अन्यथा कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को अनुशंसा कर दी जाएगी।
