ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एएसआई को अपने ही थाना के पदाधिकारी ने अवैध शराब बरामदी को ले रवाना किया हवालात ।





मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।




औरंगाबाद। आज दिनांक 01/12/2025 कुटुंबा थाना में पदस्थापित एएसआई महेंद्र पासवान को अपने सरकारी आवास से अवैध शराब बरामद होने पर उनके विरुद्ध थाना प्राथमिकी दर्ज कराया गया। इनके विरुद्ध वरीय पदाधिकारी को सूचना मिला की अपने सरकारी आवास में अवैध शराब रखें है। इसी सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष इमरान आलम ने टीम गठित कर एएसआई महेंद्र पासवान के सरकारी आवास में छापेमारी किया गया, छापेमारी अवैध शराब छः बोतल वियर बरामद हुआ। यह घटनाक्रम दिन बृहस्पतिवार दिनांक 27/11/2025 को हैं, शुक्रवार 28/11/2025 को इनके विरुद्ध थाने प्राथमिकी दर्ज किया गया और 29/11/2025 जेल भेज दिया गया। औरंगाबाद न्यायालय परिसर से कुटुंबा थाना के पुलिस पदाधिकारी ने गिरफ्तार किया था।

एएसआई महेंद्र पासवान ने मीडिया को बताया कि जिस दिन मेरे सरकारी आवास पर छापेमारी किया गया,उस दिन औरंगाबाद न्यायालय में विभागीय कार्य गया था। इसी बीच हमारे ऊपर षड़यंत्र रचकर फसाया गया है। हमारे आवास की स्थिति है कि दो दरवाजे हैं, जिसमें एक दरवाजा बंद नहीं हो पाता, हल्का धक्का देने से दरवाजा खुल जाता है। इसी का फायदा उठाकर किसी ने मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचकर मुझे फसाया है। मैं किसी प्रकार के नशीले पदार्थ की सेवन नहीं करता हूं। विभिन्न अखबारों एवं युवट्यूब चैनल में न्यूज चल रहा है कि एसआई मिक्कु कुमार के नेतृत्व में छापेमारी किया गया है लेकिन एसआई मिक्कु कुमार ने बताया कि मैं ओडी पदाधिकारी के कार्य में थे, ओडी पदाधिकारी छापेमारी कैसे जा सकता है।ओडी पदाधिकारी का कार्य छापेमारी करना नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post