महराजगंज:-नगर पंचायत परतावल वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। करीब सुबह 10:30 बजे एक युवक द्वारा अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान पवन राठौड़, पुत्र आदराम राठौर, निवासी रोवण, भिंड (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। पवन अपने बड़े भाई आशीष राठौड़ के साथ पिछले तीन वर्षों से परतावल में रहकर फास्ट फूड की दुकान चलाता था। इसी काम से वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। पवन की शादी हो चुकी थी और उसका एक वर्ष का मासूम बेटा भी है।
प्रतिदिन की तरह गुरुवार को जब बड़ा भाई आशीष कमरे पर पहुंचा, तो अंदर का दृश्य देखकर सन्न रह गया। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परतावल चौकी इंचार्ज के अनुसार, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। कमरे की बारीकी से तलाशी ली जा रही है तथा परिजनों और साथियों से भी पूछताछ जारी है।
घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है, वहीं परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह
