महराजगंज:- श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल में बुधवार रात उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक कार को रोककर दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। यह पूरी वारदात रात लगभग 8 बजे हुई, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखी जा सकती है। वीडियो सामने आने के बावजूद पुलिस हमलावरों तक नहीं पहुंच सकी है, जिससे लोगों में आक्रोश और भय दोनों बढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार, तीन बाइक पर सवार युवकों ने कार का पीछा किया और बीच सड़क पर रोककर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमलावरों की बर्बरता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पीटे जाने के बाद जान बचाने की कोशिश कर रहे युवकों की कार के शीशे भी तोड़ दिए गए और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हमले में घायल दोनों युवक श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौपरिया और माधोपुर के रहने वाले बताए गए हैं। दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। हमले के बाद मौजूद लोग दहशत में आ गए और इलाके में डर का माहौल बना हुआ है।
घटना के वास्तविक कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को तत्काल सूचना देने के बावजूद मौके पर देरी से पहुंचा गया। यही नहीं, घटना के बाद भी श्यामदेउरवा पुलिस किसी भी आरोपी तक पहुंचने में नाकाम है, जिससे पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए और हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा बहाल किया जाए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ खाली ही दिखाई दे रहे हैं।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह
