ATH NEWS 11:-अफ़सार अहमद नाम का यह गुंडा गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान को अपनी आइडी पर फर्जी तरीके से बरेली जेल ले जाकर अतीक के भाई अशरफ से मिलवाता था।
एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी थी, जिसे उसने बुधवार को गिरफ्तार किया और की पूछताछ।
अफसार ने बताया कि वह प्रयागराज का मूल निवासी है। माफिया अशरफ के बरेली कारागार में बंद रहने के दौरान वह उससे मिलने जाता था। साथ ही अपनी ही आइडी पर अजहर, लल्लागढ़ी, गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान आदि को भी साथ ले जाकर अशरफ से जेल में मुलाकात कराता था।
बरेली जेल में रहने के दौरान अशरफ मिलाई के समय ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विभिन्न गवाहों की हत्या और उन्हें डराने व धमकाने की योजना तैयार कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवाता था।
बरेली जेल में फर्जी तरीके से लोगों को अशरफ से मिलवाने के मामले में बिथरी चैनपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई। इसमें वह भी आरोपी बनाया गया था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद वह भाग निकला था। तब से छिपकर दिल्ली में रह रहा था।
एसटीएफ अफसरों ने बताया कि अफसार को बरेली पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उसके खिलाफ कौशाम्बी के कोखराज थाने में भी एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है।
