ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

NH-24 पर कार-बस की भीषण टक्कर: गर्भवती महिला की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल...




महराजगंज:-नौतनवा थाना क्षेत्र के बाबू पैसियां पेट्रोल पंप के पास बृहस्पतिवार सुबह NH-24 पर उस समय हृदयविदारक हादसा हो गया, जब कार और बस की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान नसीम पुत्र साफी मोहम्मद, अख्तर सिद्दीकी पुत्र इसरार अहमद, और साबिया पत्नी सलीम, निवासी करैला अजगरहां थाना कोल्हुई के रूप में हुई है। हादसे के बाद NHAI 1033 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तत्काल सीएचसी रतनपुर भेजवाया गया।

इलाज के दौरान कार सवार गर्भवती महिला साबिया की स्थिति गंभीर होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने दूरभाष के माध्यम से घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है।

दोनों वाहनों—कार और बस—को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा करा दिया है। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।

NH-24 पर हुए इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है और सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है।

      प्रभारी महराजगंज 

        कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post