ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कुटुम्बा थाना के गठित टीम के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान में हत्या के प्रयास का अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।





मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।



औरंगाबाद। आज दिनांक 15/12/2025 कुटुम्बा थाना का गठित टीम के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान में लोहरचक गांव के समीप से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थानाक्षेत्र के लोहरचक गांव निवासी अनुज यादव पिता अजय यादव कई काण्डो का वांछित अपराधी है। कुटुंबा थाना के अलावा नबीनगर थाना काण्डो का भी वांछित अपराधी है। कुटुंबा थाना के विभिन्न काण्डो का अपराधी है।

1.कुटुंबा थाना काण्ड संख्या 130/23 दिनांक 15/05/2023 धारा 341,323,504,354,307,379,34 भा॰ द ॰वी॰

2.कुटुंबा थाना काण्ड संख्या 231/22 दिनांक 26/09/2022 ,341,323,506,379,34 भा॰द॰वी॰एवं 3(1)(r)(s)/3(2)(va) SC/AC,ACT

3.कुटुम्बा थाना काण्ड संख्या 212/21.दिनांक 24/12/2021.379,414,34 भा॰द॰वि॰

4.कुटुम्बा थाना काण्ड संख्या 40/18 दिनांक 19/03/2018 .147,148,149,341,323,379,307,34 भा॰द॰वि॰

5.नबीनगर थाना काण्ड संख्या 218/23.01/06/2023.302,34 भा ॰द॰वि॰।

कुटुंबा थानाध्यक्ष के द्वारा गठित टीम के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान वांछित अपराधी अनुज यादव को थाना क्षेत्र लोहरचक गांव के समीप से गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया। जिससे थाना क्षेत्र में अपराधी पर नकेल कसने सफलता मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post