महराजगंज:-निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर मार्ग स्थित ढेसो पुल के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। निचलौल की ओर से आ रही एक बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी झोपड़ी में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि झोपड़ी में सो रहे एक युवक की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई, जबकि बोलेरो चालक भी बुरी तरह घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर झोपड़ी में सो रहे युवक सूरज (26) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बोलेरो चालक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक सूरज गोरखपुर जिले के गोला क्षेत्र का निवासी था। वह अपनी बुजुर्ग मां के साथ ढेसो पुल के पास झोपड़ी डालकर रहता था। आर्थिक तंगी के चलते सूरज अपनी मां के साथ भिक्षाटन कर जीवन यापन करता था। शनिवार रात भोजन करने के बाद वह मां के साथ झोपड़ी में सोया हुआ था, तभी तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सीधे झोपड़ी में जा घुसी। हादसे में सूरज की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई, जबकि उसकी मां को हल्की चोटें आईं।
बोलेरो चालक की पहचान रवि भारती निवासी बजही के रूप में हुई है, जो इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
घटना की सूचना पर निचलौल थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां सूरज की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, वहीं बोलेरो चालक का उपचार जारी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है। सड़क किनारे झोपड़ी में जीवन बसर कर रहे गरीब परिवार पर यह हादसा कहर बनकर टूटा, जिससे पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह
