ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कुल्हाड़ी से हत्या में साजिश का आरोप: पुलिस कार्रवाई पर सवाल, पीड़ित पुत्र व परिवार ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार..

 



महराजगंज:- जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व कुल्हाड़ी के वार से हुई विनोद तिवारी की नृशंस हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मृतक के पुत्र प्रियांशु तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर इस हत्याकांड को पूर्व नियोजित साजिश करार देते हुए पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

प्रियांशु तिवारी का आरोप है कि उनके पिता की हत्या पूर्व ग्राम प्रधान ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कराई। इस संबंध में भिटौली थाने में भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मु०अ० संख्या 0285/2025 दर्ज किया गया है। घटना के दिन पुलिस ने सभी संदिग्धों को थाने बुलाया था, लेकिन तीन दिन बाद केवल दो आरोपियों—वतन वर्मा और बैजनाथ वर्मा—को ही जेल भेजा गया, जबकि नामजद अन्य चार आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं।

पीड़ित परिवार का कहना है कि विनोद तिवारी लंबे समय से पूर्व ग्राम प्रधान के खिलाफ भ्रष्टाचार और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत कर रहे थे। इसी रंजिश में साजिश रचकर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। परिवार का आरोप है कि प्रभावशाली आरोपियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते कार्रवाई में भेदभाव किया जा रहा है।

प्रियांशु तिवारी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराई जाए, शेष सभी आरोपियों को तत्काल जेल भेजा जाए तथा पूरे प्रकरण में पुलिस की भूमिका की भी जांच हो।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि हत्याकांड की गहन जांच की जा रही है और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

फिलहाल यह मामला जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग लगातार तेज होती जा रही है।

     प्रभारी महराजगंज 

       कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post