ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मासूम बच्ची के लिए मौत का कुआं साबित हुआ ,सड़क निर्माण एजेंसी के द्वारा खोदा गया गड्ढा ।




मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।



औरंगाबाद। आज दिनांक 30/11/2025 कुटुंबा प्रखंड अम्बा थानाक्षेत्र के भलुआड़ी टोले बरवाडीह गांव में सड़क निर्माण एजेंसी के द्वारा खोदा गया गड्ढा, मासूम बच्ची के लिए मौत का कुआं साबित हुआ। उक्त गांव निवासी जितेन्द्र यादव की मासूम बच्ची राधा प्रिया घर से खेलने निकली थी, खेलने के नासमझ बच्ची गड्ढे में गिर और किसी को मालूम भी नहीं चला।समय बीत गया बच्ची घर नहीं पहुंचा,तब घर वाले खोजने लगे, खोजने के क्रम में कहीं कोई सुराग नहीं लगा,तब गड्ढे पर व्यक्ति को दिमाग गया। गड्ढे में खोजने पर मासूम बच्ची को निकाला गया।आनन फानन में सदर अस्पताल औरंगाबाद लें गये। डॉ देखकर मृत घोषित कर दिया,सदर थाना औरंगाबाद के थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह अपने दल बल के साथ साथ अस्पताल में पहुंचें और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के उपरांत बच्ची की शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर परिवार वालों को इस घटना से रो रो कर बुरा हाल हो गया था।

परिवार वालों ने सड़क निर्माण एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाया कि गांव में गड्ढा खोदकर छोड़ने दिया है।उसी चलते आज इतना बड़ा घटना हो गया।

अम्बा थानाध्यक्ष राहुल राज से पुछने पर बताया कि हमारे पास आवेदन नहीं आया है, आवेदन आने पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post