ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

चाय दुकान की आड़ में अवैध शराब धंधा! पुलिस की छापेमारी में बंटी-बबली ब्रांड की 32 टेट्रा पैक बरामद, परतावल नगर पंचायत का कर्मचारी गिरफ्तार.




महराजगंज:-थाना श्यामदेउरवा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रामपुर मोड़ स्थित एक चाय दुकान पर छापेमारी कर काला कारोबार का खुलासा किया। पुलिस की दबिश के दौरान दुकान में एक गत्ते के डिब्बे से बंटी-बबली ब्रांड की 32 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद की गई, जिन्हें मौके पर ही कब्जे में लेकर सील किया गया।

मौके से पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया, जिसकी पहचान संदीप मद्देशिया (23), निवासी धनगड़ा के रूप में हुई। पूछताछ में संदीप ने बताया कि वह नगर पंचायत परतावल में चालक के पद पर कार्यरत है और आर्थिक तंगी के चलते अवैध शराब बेचने का काम कर रहा था। वह किसी भी प्रकार का वैध लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार प्रक्रिया पूरी करने के बाद, अभियोग जमानती होने पर संदीप को जमानत मुचलके पर थाने से रिहा कर दिया गया।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पुलिस ने ऐसे तत्वों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रखने की चेतावनी दी है।

     प्रभारी महराजगंज 

        कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post