अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
बक्सर। मिली गुप्त सूचना के आधार पर बक्सर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र के पीपी रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास एक किराये के मकान में चल रहे साइबर फ्रॉड के अड्डे का भंडाफोड़ किया।
सूचना थी कि अजीत कुमार जयसवाल और अमन जयसवाल विभिन्न राज्यों से लोगों को बुलाकर उनके पहचान पत्रों का उपयोग ऑनलाइन गेम/सट्टा और ऑनलाइन पेमेंट से जुड़े अवैध कार्यों में करवाते हैं।
पुलिस अधीक्षक बक्सर के निर्देश पर विशेष टीम ने तत्काल छापेमारी की। मौके पर तीन कमरों में कुल 18 संदिग्ध व्यक्तियों को साइबर गतिविधियों में संलग्न पाया गया। इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या 56/25, दिनांक 29.11.2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
छापेमारी में बड़ी बरामदगी
• विभिन्न कंपनियों के लैपटॉप – 05
• सिम कार्ड – 25
• रजिस्टर – 13
• विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड – 82
• जियो वाई-फाई राउटर – 02
• विभिन्न बैंकों के पासबुक – 09
• विभिन्न बैंकों के चेकबुक – 06
• विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन – 64
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के नाम व पते
(कैमूर, सारण, छत्तीसगढ़, यूपी, ओडिशा सहित कई राज्यों से आए आरोपी)
अजीत कुमार जयसवाल, तुअांव, कैमूर
अमन कुमार जयसवाल, तुअांव, कैमूर
दीपक कुमार, मननवां, सारण
रोहित कुमार, कुड़ासन, सारण
स्वर कुमार जयसवाल, अखरीया, कैमूर
हैम कुमार निषाद, बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़
अंकुर कुमार, चकिया, चंदौली (यूपी)
अमरेंद्र कुमार, चकिया, चंदौली (यूपी)
अमित कुमार, बनारस (यूपी)
राजवीर जयसवाल, अयोध्या (यूपी)
अमर बहादुर, अयोध्या (यूपी)
आनंद यादव, करान्दी, चंदौली (यूपी)
राझु कुमार, सिद्धार्थनगर (यूपी)
दुशरथ कुमार, रायगढ़ (छत्तीसगढ़)
गोतम कुमार, कालाहांडी (ओडिशा)
मुनमुन आलम, रोसड़ा
गुलशन कुमार, बांका
अरुण कुमार, करान्दी, चंदौली (यूपी)
छापेमारी टीम
• पुलिस उपाधीक्षक (सदर) एवं प्रभारी साइबर थाना, बक्सर
• थानाध्यक्ष नगर थाना, बक्सर
• स0अ0नि0 श्रीकांत साहू, साइबर थाना
• अ0नि0 राम कुमार, साइबर थाना
• अ0नि0 चंदन कुमार, नगर थाना
• स0स0अर0जी0 एवं साइबर थाना के अन्य कर्मी
यह कार्रवाई बक्सर पुलिस द्वारा साइबर अपराध पर की गई अब तक की अहम सफलताओं में से एक मानी जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगालने में जुटी है।
