ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सुरक्षा व्यवस्था पर बैंक और पुलिस की बड़ी लापरवाही की हुई उजागर, एटीएम को गैस कटर से काट लाखों की चोरी।




अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


बक्सर | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अखौरीपुर गोला स्थित एसबीआई एटीएम में शनिवार देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। घटना ने बैंक और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 7 बजे एटीएम में 28 लाख रुपये कैश लोड किया गया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद अपराधियों ने गैस कटर से मशीन काटकर सारा कैश उड़ा दिया।

रविवार सुबह जब एक युवक पैसा निकालने पहुंचा तो उसने टूटी मशीन और बिखरे एटीएम ढांचे को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम को सील कर दिया और एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया। आसपास लगे निजी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। डीएसपी गौरव कुमार ने भी स्थल पर पहुंचकर मामले की समीक्षा की।

मकान मालिक का बड़ा आरोप जिस मकान में एटीएम स्थापित है, उसके मालिक संतोष चौरसिया ने बताया कि एटीएम का शटर लंबे समय से बिना लॉक के खुला रहता था। इसकी शिकायत कई बार बैंक को की गई, लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया।अपराधियों ने पहले सीसीटीवी कैमरों पर कलर स्प्रे किया, जिसके बाद वे आसानी से अंदर घुस गए और वारदात को अंजाम दे दिया।पुलिस की कार्रवाई

प्रभारी थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।स्थानीय लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक और पुलिस की लापरवाही ने अपराधियों का मनोबल बढ़ाया है। यही वजह है कि इस तरह की वारदातें क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post