ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

तिलौथू फ्लिपकार्ट ऑफिस में बड़ी चोरी: दरवाज़ा खोलकर लाखों का सामान और तिजोरी किया गायब.




रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।




तिलौथू /रोहतास:-  स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस में बीती रात हुई बड़ी चोरी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। चोरों ने मुख्य दरवाज़ा खोलकर गोदरेज लॉकर, महंगे मोबाइल फोन समेत लाखों का सामान उड़ा लिया। साथ ही ऑफिस में रखा ₹2,75,000 कैश भी चोरी कर लिया गया।


चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले DVR भी निकाल कर अपने साथ ले गए, जिससे ऑफिस के अंदर की फुटेज उपलब्ध नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि चोरों ने लिंक का ताला काट कर सत्तर गेट को कॉमन चाभी से खोल लिया, जिससे यह साफ होता है कि योजना बनाकर पूरी प्रोफेशनल तरीके से चोरी की गई है।


घटना की जानकारी मिलते ही तिलौथू प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस तकनीकी और भौतिक दोनों आधारों पर जांच आगे बढ़ा रही है।


स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर काफी चिंता है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post