गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतीला पंचायत के बेलहत गांव स्थित खेल मैदान में रविवार को जय माता दी फुटबॉल क्लब के तत्त्वधान में पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पतरिया बनाम शिवपुर पंचायत के बीच खेला गया ।जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी मुकाबला देखने को मिला उसके बाद एक एक गोल से बराबरी की मुकाबला रही जिसके बाद जय माता दी फुटबॉल क्लब के रेफरी के द्वारा दोनों टीमों के बीच पांच - पांच पेनाल्टी गोल मारने के लिए मौका दिया गया। जिसमें पतरिया के टीम के द्वारा 05 गोल किया गया । वहीं शिवपुर की टीम ने जवाबी गोल मारते मात्र 4 गोल ही गोल मार सकी , जिसके बाद पतरिया के टीम ने एक गोल से विजयी हासिल की ।
वहीं उक्त खेल में जय माता दी फुटबॉल क्लब के आयोजन करता पतीला पंचायत के युवा मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अमित कुमार दुबे के द्वारा विजयी टीम को ट्रॉफी व 11000, ग्यारह हजार रुपए नगद तथा उप विजेता को 5100, सौ ,रुपया तथा ट्रॉफी का इनाम दिया गया।
खेल के मुख्य अतिथि बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रजनीश रंजन दुबे उर्फ विकाश दुबे रहे । वहीं खेल के आयोजनकर्ता पतीला पंचायत के युवा मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अमित कुमार दुबे वहीं मौके पर हजारों दर्शक मौजूद थे।
