ATH NEWS 11:-गोंडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में एंटी करप्शन टीम ने छापा मारकर वरिष्ठ लिपिक शशिकांत सिंह को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शशिकांत सिंह पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है .
गिरफ्तारी की वजह----
शिकायतकर्ता आशीष पांडेय ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया था, जिन्होंने बताया कि उनके पिता के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल को पास करने के लिए शशिकांत सिंह 5000 रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप लगाकर शशिकांत सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
अब आगे क्या?
शशिकांत सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें गोरखपुर जेल भेज दिया गया है .
