पटना: इलेक्ट्रो होमियोपैथी के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले डॉ. चंडीदत्त मिश्रा प्रभाकर के निधन से उनके अनुयायियों और शिष्यों में शोक की गहरी लहर दौड़ गई है। डॉ. प्रभाकर जी के निधन की खबर सुनकर विभिन्न संस्थानों से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
नंदिनी मेमोरियल इलेक्ट्रो होमियो मेडिकल कॉलेज बक्सर बिहार से डॉ. नूपुर राकेश, डॉ. रौशन, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. नलिनी राकेश और इर. संजीव श्रीवास्तव ने उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा, भोजपुर इलेक्ट्रो होमियो मेडिकल कॉलेज आरा से डॉ. सरिता मिश्रा और काउंट मैटी इलेक्ट्रो होमिओपैथी कॉउन्सिल हरनीचक पटना बिहार के प्रतिनिधि भी उनके अंतिम संस्कार में उपस्थित रहे।
डॉ. चंडीदत्त मिश्रा प्रभाकर जी के निधन से इलेक्ट्रो होमियोपैथी के क्षेत्र में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके शिष्य एवं अनुयायी उनके आदर्शों पर चलते हुए उनके सपनों को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
