थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :
*कलवारी* , बस्ती - अपने गृह जनपद में सेना से सेवा निवृत होकर प्रथम आगमन पर नायक धनंजय चौधरी का बस्ती जिले के फुटहिया चौराहे पर अखिल भारतीय सैनिक सेवा परिषद के पूर्व सैनिकों एवं स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया
फौजी अनिल यादव ने कहा कि हम लोगों का शौभाग्य है। की सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का अवसर मिला देश के सैनिक अपना घर और परिवार छोड़कर हजारों किलोमीटर दूर देश की सेवा में चौबीसों घंटे तैयार रहता है।
स्वागत करने वालो में चंद्रशेखर शुक्ला, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, आर के यादव, डी के सिंह, के के श्रीवास्तव, जय सिंह, अरुण कुमार, संदीप कुमार सिंह, महिपाल पटेल, अरविंद, विकास, अरुण चौधरी, मनोज अभिषेक, वीरेंद्र, आकाश, गोलू, विवेक, अजय सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
