ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बीईईओ रम्भा चौबे की अध्यक्षता में मासिक गुरु गोष्ठी का किया गया आयोजन।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।




एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी-प्रखण्ड संसाधन केन्द्र कांडी में शुक्रवार को बीईईओ रम्भा चौबे की अध्यक्षता में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस गोष्ठी में प्रखण्ड के सभी कोटि के स्कूलों के विद्यालय प्रधान शामिल हुए। आज की इस बैठक में विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में शिशु गणना को डहर एप के माध्यम से ऑनलाइन करने का प्रशिक्षण दिया गया। बीईईओ रम्भा चौबे ने एमआईएस प्रभारी मनीष कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षकों को संकुल श्रेणी में बांट कर उन्हें डहर एप का प्रशिक्षण देने का काम करें।उन्होंने सभी विद्यालय प्रधान को कहा कि शिक्षकों और विद्यार्थियों का ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का सख्त निर्देश दिया गया।शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि जे गुरुजी एप के माध्यम से स्प्लिट सिलेबस को समय पर पूरा करें।विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति को शत प्रतिशत करने ,एमडीएम का मैसेज प्रतिदिन करने का निर्देश दिए गए।बीईईओ रम्भा चौबे ने एमडीएम प्रभारी रामाकांत प्रसाद को निर्देश देते हुए कहा कि जिस विद्यालय का एमडीएम का एसएमएस कम है उसकी सूची उपलब्ध कराएं ,सम्बंधित विद्यालय के प्रधान का वेतन व मानदेय बन्द होगा।

बीपीओ रविन्द्र कुमार मेहता ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण का पैसा खाता में भेजा गया है सभी हेडमास्टर प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें।सभी विद्यालय में पोषण वाटिका का निर्माण करने का शख्त निर्देश दिए गए।बीपीओ ने कहा कि विद्यालय भ्रमण के दौरान यह देखा जा रहा है कि शिक्षक स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज कर नाश्ता करने ,दवा खाने का बहाना कर स्कूल से गायब रहते हैं इस पर अंकुश लगाने का सख्त निर्देश दिया गया।उन्होंने कहा कि अगली बार इस तरह का मामला देखनो को मिलता है तो कार्रवाई होगी।विद्यालय परिसर को तम्बाकू मुक्त बनाने को लेकर घोषणा पत्र बीआरसी  को देने का निर्देश दिए गए।वर्ग 3 से 8 तक के सभी बच्चों का बैंक खाता खोलने का भी निर्देश दिया गया।

मौके पर बीआरपी जय प्रकाश लाल,सुनील कुमार,लेखापाल रौशन टिर्की, सीआरपी धर्मेन्द्र कुमार दुबे,अरुण कुमार,प्रभु राम,मनोहर चौबे सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post