ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मौसम खराब रहने के बावजूद भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्वकर्मा पूजा।

  गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।





एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड के विभिन्न भागों में शिल्प कलाकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर्षोल्लास के साथ कि गई। मौसम खराब रहने के बावजूद भी पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं विद्वान पंडितों के द्वारा विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार कर कराई गई। पूजा पंडाल कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित विश्वकर्मा टायर दुकान पर भी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति की पूजा अर्चना की गई। जबकि घटहुआँ कला, लमारी कला, खुटहेरिया, शिवपुर, पतीला, चोका, बलियारी, भिलमा, सुंडिपुर सहित अन्य गांवों में भी पूजा अर्चना की गई। वहीं बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति का विसर्जन भी किया गया। इस दौरान गाजे-बाजे की धूम रही। मौके पर पूजा समिति अध्यक्ष नोरज शर्मा, उपाध्यक्ष आदित्य कुमार, सचिव गोपाल विश्वकर्मा व सदस्य विनय गुप्ता, सुधीर कुमार, रवि गुप्ता, बिहारी बाबू, गुड्डू सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post