ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

महिला कॉलेज डालमियानगर की एनएसएस इकाई ने डेहरी में निकाली स्वच्छता रैली।

    

डिहरी/तिलौथू से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।

 ATH NEWS 11:-महिला कॉलेज डालमियानगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  द्वारा आयोजित त्रीदिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को  कार्यक्रम का समापन स्वच्छता रैली तथा पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के साथ संपन्न हुआ। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत महिला कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा तीनों दोनों स्वच्छता से संबंधित लोगों को जागरूक करने संबंधी प्रतिदिन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। चित्र प्रदर्शनी तथा बेकार पड़े वस्तुओं को उपयोग करने आदि संबंधित कई तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों सहित प्राचार्य  डॉ  दिग्विजय सिंह ने  सक्रिय भूमिका के रूप में भाग लिया। पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता रैली की शुरुआत महाविद्यालय परिसर होते हुए झारखंडी मंदिर, एसपी कार्यालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण करते हुए आसपास के क्षेत्र में तथा कॉलेज परिसर में छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा साफ सफाई भी की गई। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी नीतू रानी ने किया।


वहीं कार्यक्रम के समापन के मौके पर  विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पेन, डायरी और प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक  डॉ मधुरिमा मिश्रा, डॉ पुष्पा महाराज, डॉ उपासना, डॉ हरेंद्र कुमार सिंहा ,डॉ अजय सिंहा ,डॉ जयराम सिंह, डॉ रेणु कुमारी, डॉ प्रीतिका, डॉ त्रिलोक मंडल, डॉ खुशबू ,डॉ अनु एवं सुनील कुमार सहित सभी छात्राएं शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post